Tum Mujhe Bhool Bhi Jao - 1960
Sudha Malhotra, Mukesh
3:32मेरे नदीम मेरे हमसफ़र उदास ना हो कठिन सही तेरी मंज़िल मगर उदास ना हो मेरे नदीम मेरे हमसफ़र हर एक तलाश के रस्ते में मुश्किलें है मगर हर एक तलाश मुरादो के फूल लाती है हज़ार चाँद सितारो का खून होता है तो एक सुबह फिज़ाओ में मुस्कुराती है मेरे नदीम मेरे हमसफ़र उदास ना हो कठिन सही तेरी मंज़िल मगर उदास ना हो मेरे नदीम मेरे हमसफ़र कदम कदम पे चट्टानें खड़ी रहे लेकिन जो चल निकलते हैं दरिया तो फिर नहीं रुकते हवाये जितना भी टकराये आँधिया बन कर मगर घटाओं के परचम कभी नहीं झुकते मेरे नदीम मेरे हमसफ़र उदास ना हो कठिन सही तेरी मंज़िल मगर उदास ना हो मेरे नदीम मेरे हमसफ़र जो अपने खून को पानी बना नहीं सकते वो ज़िन्दगी में नया रंग ला नहीं सकते जो रास्तो के अंधेरे से हार जाते है वो मंज़िलो के उजालों को पा नहीं सकते मेरे नदीम मेरे हमसफ़र