Tum Mujhe Bhool Bhi Jao - 1960

Tum Mujhe Bhool Bhi Jao - 1960

Sudha Malhotra, Mukesh

Альбом: Didi
Длительность: 3:32
Год: 1960
Скачать MP3

Текст песни

तुम मुझे भूल भी जाओ तो ये हक़ है तुमको
मेरी बात और है मैने तो मोहब्बत की है
तुम मुझे भूल भी जाओ तो ये हक़ है तुमको

मेरे दिल की मेरे जज़्बात की कीमत क्या है
उलझे उलझे से ख्यालात की कीमत क्या है
मैने क्यू प्यार किया तुमने ना क्यू प्यार किया
इन परेशान सवालात की कीमत क्या है
तुम जो ये भी ना बताओ तो ये हक़ है तुमको
मेरी बात और है मैने तो मोहब्बत की है
तुम मुझे भूल भी जाओ तो ये हक़ है तुमको

ज़िंदगी सिर्फ़ मोहब्बत नही कुच्छ और भी है
ज़ुलफ ओ रुकसर की जन्नत नही कुछ और भी है
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया मे
इश्क़ ही एक हक़ीकत नही कुछ और भी है
तुम अगर आँख चुराओ तो ये हक़ है तुमको
मैने तुमसे ही नही सबसे मोहब्बत की है
तुम अगर आँख चुराओ तो ये हक़ है तुमको

तुमको दुनिया के गम ओ दर्द से फुरसत ना सही
सबसे उलफत सही मुझसे ही मोहब्बत ना सही
में तुम्हारी हूँ यही मेरे लिए क्या कम है
तुम मेरे होके रहो ये मेरी क़िस्मत ना सही
और भी दिल को जलाओ ये हक़ है तुमको
मेरी बात और है मैने तो मोहब्बत की है
तुम मुझे भूल भी जाओ तो ये हक़ है तुमको