Jaane Kya Dhoondta Hai (From "Sur (The Melody Of Life)")
Lucky Ali
7:07दिल में जागी धड़कन ऐसे पहला पहला पानी जैसे ऐसा छाया मुझपे जादू हा हा ही ही हे हे हु हु भूल गई मैं सब आना जाना गाना वाना खोना पाना किसकी निगाहों से दिल में जागी धड़कन ऐसे पहला पहला पानी जैसे ऐसा छाया मुझपे जादू हा हा ही ही हे हे हु हु भूल गई मैं सब आना जाना गाना वाना खोना पाना किसकी निगाहों से बदली ज़मीन आसमान यह जहाँ मुझमें नाचे गाए घूमे घूमे दिल में जागी धड़कन ऐसे पहला पहला पानी जैसे ऐसा छाया मुझपे जादू हा हा ही ही हे हे हु हु भूल गई मैं सब आना जाना गाना वाना खोना पाना किसकी निगाहों से कोई सपना छुप छुपके सांसों में मेरी चलता है कोई अपना कोई अपना दीपक सा राहों में मेरी जलता है देखूं सपना थोड़ी मैं सोऊँ थोड़ी मैं जागूँ जागूँ ना सोऊँ लगता है सारा उल्टा पल्टा दिल में जागी धड़कन ऐसे पहला पहला पानी जैसे ऐसा छाया मुझपे जादू हा हा ही ही हे हे हु हु भूल गई मैं सब आना जाना गाना वाना खोना पाना किसकी निगाहों से बातें दिल की अनजानी होंठों से कोई पढ़ता है बातें दिल की सीधा सब कुछ देखूं तो नजरों को टेड़ा लगता है सीधा सब कुछ चाँद धरती पर धरती अम्बर में अम्बर पैरों में लगता है सारा उल्टा पल्टा दिल में जागी धड़कन ऐसे पहला पहला पानी जैसे ऐसा छाया मुझपे जादू हा हा ही ही हे हे हु हु भूल गई मैं सब आना जाना गाना वाना खोना पाना किसकी निगाहों से बदली ज़मीन आसमान यह जहाँ मुझमें नाचे गाए घूमे घूमे