Dil Mein Jaagi Dhadkan Aise (From "Sur (The Melody Of Life)")

Dil Mein Jaagi Dhadkan Aise (From "Sur (The Melody Of Life)")

Sunidhi Chauhan

Длительность: 5:11
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

दिल में जागी धड़कन ऐसे
पहला पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू
हा हा ही ही हे हे हु हु
भूल गई मैं सब आना जाना
गाना वाना खोना पाना
किसकी निगाहों से
दिल में जागी धड़कन ऐसे
पहला पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू
हा हा ही ही हे हे हु हु
भूल गई मैं सब आना जाना
गाना वाना खोना पाना
किसकी निगाहों से
बदली ज़मीन आसमान
यह जहाँ मुझमें नाचे गाए घूमे घूमे
दिल में जागी धड़कन ऐसे
पहला पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू
हा हा ही ही हे हे हु हु
भूल गई मैं सब आना जाना
गाना वाना खोना पाना
किसकी निगाहों से

कोई सपना छुप छुपके सांसों में मेरी चलता है
कोई अपना कोई अपना दीपक सा राहों में मेरी जलता है
देखूं सपना थोड़ी मैं सोऊँ थोड़ी मैं जागूँ
जागूँ ना सोऊँ लगता है सारा उल्टा पल्टा
दिल में जागी धड़कन
ऐसे पहला पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू
हा हा ही ही हे हे हु हु
भूल गई मैं सब आना जाना
गाना वाना खोना पाना
किसकी निगाहों से

बातें दिल की अनजानी होंठों से कोई पढ़ता है
बातें दिल की सीधा सब कुछ देखूं तो नजरों को टेड़ा लगता है
सीधा सब कुछ
चाँद धरती पर धरती अम्बर में
अम्बर पैरों में लगता है सारा उल्टा पल्टा
दिल में जागी धड़कन ऐसे
पहला पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू
हा हा ही ही हे हे हु हु
भूल गई मैं सब आना जाना
गाना वाना खोना पाना
किसकी निगाहों से
बदली ज़मीन आसमान
यह जहाँ मुझमें नाचे गाए घूमे घूमे