Dil Ke Jharokhe Mein
Sunil Kumar Goel
6:42दीवानों से ये मत पूछो दीवानों से ये मत पूछो दीवानों पे क्या गुज़री है गुज़री है हाँ उनके दिलों से ये पूछो अरमानों पे क्या गुज़री है गुज़री है दीवानों से ये मत पूछो औरों को पिलाते रहते हैं और ख़ुद प्यासे रह जाते हैं औरों को पिलाते रहते हैं और ख़ुद प्यासे रह जाते हैं ये पीने वाले क्या जाने पैमानों पे क्या गुज़री है गुज़री है दीवानों से ये मत पूछो मालिक ने बनाया इन्सां को इनसान मुहब्बत कर बैठा मालिक ने बनाया इन्सां को इनसान मुहब्बत कर बैठा वो ऊपर बैठा क्या जाने इनसानों पे क्या गुज़री है गुज़री है दीवानों से ये मत पूछो दीवानों पे क्या गुज़री है गुज़री है हाँ उनके दिलों से ये पूछो अरमानों पे क्या गुज़री है गुज़री है दीवानों से ये मत पूछो