Ab Ke Sajan Sawan Mein

Ab Ke Sajan Sawan Mein

Syeda Farhana Parveen

Длительность: 3:13
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

अब के सजन सावन में
आग लगेगी बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी
नज़र मिल ना सकेंगे दो मन
एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में
आग लगेगी बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी
नज़र मिल ना सकेंगे दो मन
एक ही आँगन में
च्च च्च च्च च्च च्च
अब के सजन सावन में

दो दिलों के बीच खड़ी कितनी दीवारें
हाय दो दिलों के बीच खड़ी कितनी दीवारें
कैसे सुनूँगी मैं पिया प्रेम की पुकारें
चोरी चुपके से तुम लाख करो जतन
लाख करो जतन
सजन मिल ना सकेंगे दो मन
एक ही आँगन में
च्च च्च च्च
अब के सजन सावन में

लाला लाला लाला लाला ला
लाला लाला लाला ला ला

इतने बड़े घर में नहीं एक भी झरोखा
इतने बड़े घर में नहीं एक भी झरोखा
किस तरह हम देंगे भला दुनिया को धोखा
रात भर जगायेगी ये मस्त मस्त पवन
मस्त मस्त पवन
सजन मिल ना सकेंगे दो मन
एक ही आँगन में
ईश च्च च्च च्च च्च
अब के सजन सावन मे