Tu Hai Ki Nahi (Unplugged)

Tu Hai Ki Nahi (Unplugged)

Tulsi Kumar

Альбом: Roy
Длительность: 5:35
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूँ आदतों में तू है के नहीं
हर साँस से पूछ के बता दे
इनके फ़ासलों में तू है के नहीं
मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूँ आदतों में तू है के नहीं
हर साँस से पूछ के बता दे
इनके फ़ासलों में तू है के नहीं
मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
तू है के नहीं तू है के नहीं
तू है के नहीं तू है के नहीं
तू है के नहीं तू है के नहीं
तू है के नहीं तू है के नहीं

दौड़ते है खाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आँख का है वास्ता तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लमहा जो ना ठहरे आने वाला कल मेरा
मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
तू है के नहीं तू है के नहीं
तू है के नहीं तू है के नहीं
तू है के नहीं तू है के नहीं
तू है के नहीं तू है के नहीं

इन लबों पे जो हँसी है इनकी तू ही वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो धुँधली सी मैं लगूँ
आके साँसें दे मुझे तू ताकि ज़िंदा मैं रहूँ
मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
तू है के नहीं तू है के नहीं
तू है के नहीं तू है के नहीं
तू है के नहीं तू है के नहीं
तू है के नहीं तू है के नहीं