Aise Ho Tum

Aise Ho Tum

Twin Strings

Альбом: Aise Ho Tum
Длительность: 4:12
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

ह्म्म ह्म्म
ऐ दिल, तूने सोचा तो था
कि बोलूँगा ये, बोलूँगा वो
अब है वो तेरे सामने
क्यूँ कहता नहीं कहना है जो
ऐ दिल, तूने सोचा तो था
कि बोलूँगा ये, बोलूँगा वो
अब है वो तेरे सामने
क्यूँ कहता नहीं कहना है जो
ये पल कहीं हो ना जाए गुम
ऐसे हो तुम, ऐसे हो तुम
जितना देखें, लगता है कम
ऐसे हो तुम, ऐसे हो तुम
तुझमें लगा मेरा ये मन

एक पल ना लगा ख़ुद को खोने में
एक दिन ना लगा तेरे होने में
असर ये है कि हो गए गुमसुम
ऐसे हो तुम, ऐसे हो तुम
जितना देखें, लगता है कम
ऐसे हो तुम, ऐसे हो तुम
तुझमें लगा मेरा ये मन