Bairi Piya (From "Devdas")

Bairi Piya (From "Devdas")

Udit Narayan

Альбом: Old Bollywood Songs
Длительность: 5:24
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

इश्
इश्

बैरी पिया बड़ा बेदर्दी, इश्
हो, बैरी पिया बड़ा बेदर्दी
दिल का दर्द ना जाने, सौदाई
हरजाई, ज़ुल्मी, राम दुहाई

कैसे कहूँ? का से कहूँ?
हाय, राम, दिल का दर्द ना जाने
ना जाने, ना जाने
ना जाने, जाने, जाने, हाय

बैरी पिया बड़ा रे बेदर्दी
हो-हो, बैरी पिया बड़ा बे-, इश्

तू दूर जो था तो पास ही था
अब पास है तो दूर है क्यूँ?
ना जाने, जाने, जाने, जाने, जाने
तू दूर जो था तो पास ही था
अब पास है तो दूर है क्यूँ?

आ, पास तो आ, पहना भी दे ये कंगना
ना सता, अब मान भी ले ये कहना

कैसे कहूँ? का से कहूँ?
राम, कंगना कहना ना माने
ना माने, ना माने, ना माने

ये कंगना बड़ा बेदर्दी
हो, ये कंगना बड़ा बेदर्दी
कंगना कहना ना माने, दीवाना
आवारा, संगदिल, राम दुहाई

अब मान भी जाओ ना (ना-ना, ना-ना)
तुम पास तो आओ ना (हाँ-हाँ रे, हाँ-हाँ)

बहकी-बहकी बातों में तेरी
धीरे-धीरे आने लगी
जुगनू ने मुझ से कहा, "ऐसा है ये तेरा पिया
ले ही जाएगा तेरा जिया"

हा, प्यारी-प्यारी बातों पे तेरी
चाँदनी भी हँसने लगी
तारे मुस्कुराने लगे, हवा गुनगुनाने लगी
आसमाँ भी झूम उठा

कैसे कहूँ? का से कहूँ?
हाय, राम, राम, राम, राम, राम
पगला, इतना ना जाने, ना जाने, ना जाने
ना जाने, जाने, जाने, हाय (इश्)

इश्