Chand Chhupa Badal Mein

Chand Chhupa Badal Mein

Udit Narayan

Длительность: 5:45
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

चांद छुपा बादल में
शर्मा के मेरी जाना

ओ ओ ओ ओ
चांद छुपा बादल में
शर्मा के मेरी जाना
सीने से लग जा तू
बलखाके मेरी जाना
गुमसुम सा है गुपचुप सा है
मदहोश है खामोश है
यह समां
हा ये समां कुछ और है
ओ ओ ओ चांद छुपा बादल में
शर्मा के मेरी जाना
सीने से लग जा तू
बलखाके मेरी जाना

नज़दीकियां बढ़ जाने दे
अरे नहीं बाबा नहीं अभी  नहीं नहीं नहीं
ये दूरियां मिट जानेदे
अरे नहीं बाबा नहीं अभी नहीं नहीं नहीं
दूर से ही तुम जी भर के देखो
तुम ही कहो कैसे दूर से देखु
चाँद को जैसे देखता चकोर है
ए गुमसुम सा है गुपसुप सा है
मदहोश हे खामोश है
यह समां हा यह समां कुछ और है
हो हो हो चाँद छुपा बादल में
शर्मा के जाने जाना
सीने से लग जा तू बलखाके मेरी जाना

आजा रे आजा रे चंदा
के जब तक तू ना आएगा
सजाना के  चहरे को  देखने
यह मन तरस जायेगा
ना ना चंदा तू नहीं आना
तु जो आया तोह
सनम शर्मा के कही चला जाये ना
आजा रे आजा रे चंदा
तू लाख दुआए पायेगा
ना ना चंदा तू नहीं आना
वरना सनम चला जायेगा

आँचल में तू छुप जाने दे
अरे नहीं बाबा नहीं बाबा नहीं नहीं नहीं
जुल्फों में तुम खो जाने दे
अरे नहीं बाबा नहीं अभी नहीं  नहीं  नहीं
प्यार तोह नाम है सबर का हमदम
वही भला बोलो कैसे करे हम
सावन की राह जैसे देखे मोर है

हे रहने भी दो जाने भी दो
अब छोडो न मुँह मोड़ो न
ये समां हा ये समां कुछ और हे

आया रे आया चंदा
अब हर ख्वाहिश पूरी होगी
चांदनी रात में हर सजनि
अपने सजाना को देखेगी

आया रे आया चंदा
अब हर ख्वाहिश पूरी होगी
चांदनी रात में हर सजनि
अपने सजाना को देखेगी
आया रे आया चंदा
अब हर ख्वाहिश पूरी होगी
चांदनी रात में हर सजनि
अपने सजाना को देखेगी