Dekhne Walon Ne (From ''Chori Chori Chupke Chupke'')

Dekhne Walon Ne (From ''Chori Chori Chupke Chupke'')

Udit Narayan

Длительность: 6:14
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

देखने वालों ने क्या क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है के तुझसा नहीं देखा होगा
जिस तरह मैने तेरी राह तकि है बरसों
जिस तरह मैने तेरी राह तकि है बरसों
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा

देखने वालों ने क्या क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है के तुझसा नहीं देखा होगा
जिस तरह मैने तेरी राह तकि है बरसों
जिस तरह मैने तेरी राह तकि है बरसों
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा

देखने वालों ने क्या क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है के तुझसा नहीं देखा होगा

दिन हो चाहे रात हो
हम दोनो का साथ हो

होंठों पे मेरे सनम
बस तेरी ही बात हो

बस तुझे प्यार दू बस तेरा नाम लू
बेहेके जो कभी तुझको थाम लू

इस तरह से तुझे पलकों में छुपा लूँगा मैं
इस तरह से तुझे पलकों में छुपा लूँगा मैं
मेरी आँखों में सिर्फ़ तेरा ही चेहरा होगा
मेरी आँखों में सिर्फ़ तेरा ही चेहरा होगा

देखने वालों ने क्या क्या नहीं देखा होगा

छाई है क्या बेखुदी यह दिल भी बेताब है
खुश्बू बिखरे फूल से बस इतना सा ख्वाब है
जब तक छाँव हो जब तक धूप हो
ऐसे ही खिला तेरा यह रूप हो

जिस तरह मैंने दुआओं मे तुझे माँगा है
जिस तरह मैंने दुआओं मे तुझे माँगा है
ऐसे रब से ना किसीने तुझे माँगा होगा

देखने वालों ने क्या क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है के तुझसा नहीं देखा होगा

जिस तरह मैने तेरी राह तकि है बरसों
जिस तरह मैने तेरी राह तकि है बरसों
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा

देखने वालों ने क्या क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है के तुझसा नहीं देखा होगा