Janam Janam Jo Saath (From "Raja Bhaiya")

Janam Janam Jo Saath (From "Raja Bhaiya")

Udit Narayan

Длительность: 5:20
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

जनम-जनम जो साथ निभाए
इक ऐसा बंधन बन जाओ
मैं बन जाऊँ प्यार भरा दिल
मैं बन जाऊँ प्यार भरा दिल
तुम दिल की धड़कन बन जाओ
तुम दिल की धड़कन बन जाओ

जनम-जनम जो साथ निभाए
इक ऐसा बंधन बन जाओ
मैं बन जाऊँ प्यार भरा दिल
तुम दिल की धड़कन बन जाओ
तुम दिल की धड़कन बन जाओ

जब-जब देखूँ, तुम को देखूँ
यूँ बस जाओ आँखों में
यूँ बस जाओ आँखों में

जब-जब देखूँ, तुम को देखूँ
यूँ बस जाओ आँखों में

मैं चेहरा बन जाऊँ तुम्हारा
हो, मैं चेहरा बन जाऊँ तुम्हारा
तुम मेरा दर्पण बन जाओ
तुम मेरा दर्पण बन जाओ

जनम-जनम जो साथ निभाए
इक ऐसा बंधन बन जाओ
इक ऐसा बंधन बन जाओ

एक-दूजे में आओ चलो हम
ऐसे आज समा जाए
ऐसे आज समा जाए

एक-दूजे में आओ चलो हम
ऐसे आज समा जाए

मैं बन जाऊँ साँस तुम्हारी
हो, मैं बन जाऊँ साँस तुम्हारी
तुम मेरा जीवन बन जाओ
तुम मेरा जीवन बन जाओ

जनम-जनम जो साथ निभाए
इक ऐसा बंधन बन जाओ
मैं बन जाऊँ प्यार भरा दिल
मैं बन जाऊँ प्यार भरा दिल
तुम दिल की धड़कन बन जाओ
तुम दिल की धड़कन बन जाओ