Pyar Tujhe Hai Mujhase

Pyar Tujhe Hai Mujhase

Udit Narayan

Альбом: Love Is Life
Длительность: 5:53
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

प्यार तुझे है मुझसे या अपने जज़्बात से?
प्यार तुझे है मुझसे या अपने जज़्बात से?

सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम

बेख़बर है अब तक तू मेरे हालात से
बेख़बर है अब तक तू मेरे हालात से

सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम

दिल लगाना, जान-ए-मन, कोई खेल तो नहीं है
जा, दिल्लगी ना कर तू
छोड़ दे नादानियाँ, मेरी धड़कनें चुरा के
यूँ बेकली ना कर तू

डरता है दिल मेरा पल-दो-पल के साथ से
डरता है दिल मेरा पल-दो-पल के साथ से

सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम

ज़िंदगी-भर के लिए मेरा साथ दे सके तो
आ, ज़िंदगी बना लूँ
टूट कर चाहूँ तुझे, मेरी जान, और फिर मैं
हर साँस में बसा लूँ

वर्ना है क्या हासिल ख़्वाबों की सौग़ात से?
वर्ना है क्या हासिल ख़्वाबों की सौग़ात से?

सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम
सोच ले एक बार फिर, सनम