Aaja Aaja... Yaad Sataye
Udit Narayan
7:00मैं बेवफ़ा नहीं हूँ तू बेवफ़ा नहीं है मैं बेवफ़ा नहीं हूँ तू बेवफ़ा नहीं है लेकिन जो कुछ हुआ है वो भी वफ़ा नहीं है मैं बेवफ़ा नहीं हूँ तू बेवफ़ा नहीं है मैं बेवफ़ा नहीं हूँ तू बेवफ़ा नहीं है दिल तोड़ने से पहले इतना तो सोचा होता दिल तोड़ने से पहले इतना तो सोचा होता मैं जा रहा था मुझको कुछ कह के रोका होता रास्ते में लुट गया हूँ मंज़िल पता नहीं है लेकिन जो कुछ हुआ है वो भी वफ़ा नहीं है मैं बेवफ़ा नहीं हूँ तू बेवफ़ा नहीं है क़िस्मत में प्यार के क्यों जाने लिखा है रोना क़िस्मत में प्यार के क्यों जाने लिखा है रोना तुम्हें प्यार की क़सम है हमसे जुदा न होना जिसकी सज़ा मिली है मेरी ख़ता नहीं है लेकिन जो कुछ हुआ है वो भी वफ़ा नहीं है मैं बेवफ़ा नहीं हूँ तू बेवफ़ा नहीं है तुझसे बिछड़ के जाना मर जाए न कहीं हम तुझसे बिछड़ के जाना मर जाए न कहीं हम जिसकी दवा नहीं है ऐसा क्यों दे दिया ग़म अपने पे ज़ुल्म करना तेरी अदा नहीं है लेकिन जो कुछ हुआ है वो भी वफ़ा नहीं है मैं बेवफ़ा नहीं हूँ तू बेवफ़ा नहीं है मैं बेवफ़ा नहीं हूँ तू बेवफ़ा नहीं है