Jaaneman Jaaneman Tere Do Nayan

Jaaneman Jaaneman Tere Do Nayan

Yesudas

Альбом: Chhoti Si Baat
Длительность: 5:06
Год: 1975
Скачать MP3

Текст песни

जानेमन जानेमन
तेरे दो नयन चोरी चोरी
लेके गए देखो मेरा मन
जानेमन जानेमन जानेमन

मेरे दो नयन चोर नहीं सजन
तुमसे ही खोया होगा
कहीं तुम्हारा मन
जानेमन जानेमन जानेमन

जानेमन जानेमन
तेरे दो नयन चोरी चोरी
लेके गए देखो मेरा मन
जानेमन जानेमन जानेमन

मेरे दो नयन चोर नहीं सजन
तुमसे ही खोया होगा
कहीं तुम्हारा मन
जानेमन जानेमन जानेमन

तोड़ दे दिलों की दूरी
ऐसी क्या है मजबूरी
दिल दिल से मिलने दे

अभी तो हुई है यारी
अभी से ही बेक़रारी
दिन तो ज़रा ढलने दे

तोड़ दे दिलों की दूरी
ऐसी क्या है मजबूरी
दिल दिल से मिलने दे

अभी तो हुई है यारी
अभी से ही बेक़रारी
दिन तो ज़रा ढलने दे

यही सुनते समझते गुज़ार
गए जाने कितने ही सावन
जानेमन जानेमन
तेरे दो नयन
चोरी चोरी लेके गए
देखो मेरा मन
जानेमन जानेमन जानेमन

मेरे दो नयन चोर नहीं सजन
तुमसे ही खोया होगा
कहीं तुम्हारा मन
जानेमन जानेमन जानेमन

संग संग चले मेरे
मारे आगे पीछे फेरे
समझूँ मैं तेरे इरादे

दोषः तेरा है ये तो
हर दिन जब देखो
कराती हो झूठे वादे

संग संग चले मेरे
मारे आगे पीछे फेरे
समझूँ मैं तेरे इरादे जा

दोषः तेरा है ये
तो हर दिन जब देखो
कराती हो झूठे वादे

तू न जाने दिवाने दिखाऊं
तुझे कैसे मैं ये दिल की लगन

जानेमन जानेमन (ला ला ला ला)
तेरे दो नयन चोरी चोरी लेके (ला ला ला ला)
गए देखो मेरा मन (ला ला ला ला)
जानेमन जानेमन जानेमन (ला ला ला ला)

मेरे दो नयन चोर नहीं सजन
तुमसे ही खोया होगा
कहीं तुम्हारा मन
जानेमन जानेमन जानेमन

छेड़ेंगे कभी न
तुम्हे ज़रा बतलादो हमें
कब तक हम तरसेंगे

ऐसे घबराओ नहीं
कभी तो कहीं न कहीं
बादल ये बरसेंगे

छेड़ेंगे कभी न
तुम्हे ज़रा बतलादो हमें
कब तक हम तरसेंगे

ऐसे घबराओ नहीं
कभी तो कहीं न कहीं
बादल ये बरसेंगे

क्या करेंगे बरसके के
जब मुरझायेगा ये सारा चमन

जानेमन जानेमन (ला ला ला ला)
तेरे दो नयन (ला ला ला ला)
चोरी चोरी लेके गए (ला ला ला ला)
देखो मेरा मन (ला ला ला ला)
जानेमन जानेमन जानेमन (ला ला ला ला)

मेरे दो नयन चोर नहीं सजन (ल ल ल ल)
तुमसे ही खोया होगा (ल ल ल ल)
कहीं तुम्हारा मन (ल ल ल ल)
जानेमन जानेमन जानेमन (ल ल ल ल)