Shola Shola

Shola Shola

Zubeen Garg, Shankar-Ehsaan-Loy, & Prasoon Joshi

Альбом: London Dreams
Длительность: 5:30
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

दे हवा दिल की अंगीठी को दे हवा
और बढ़ा, नारींगी शोलो को और बढ़ा
टिमटिमाती लाउ की कोई ना समझे जूबा
लपट बन जा तू, बढ़के च्छू ले आस्मा
और जल तू पिघल हवा है तू बह निकल
राहें बना रास्ते बना चल रे
शोला शोला शोला शोला है तू खोया है कहा
रख दे हातेली पे अंगारे तभी समझेगा जहा
शोला शोला शोला शोला है तू खोया है कहा
रख दे हातेली पे अंगारे तभी समझेगा जहा
शोला है तू, शोला शोला शोला शोला है तू
शोला शोला शोला शोला है तू
शोला शोला शोला शोला है तू

हो खामोश रहने का एब्ब मैसम नही
ले तां उँची धीमी सरगम नही
हार को ट्युअहार कर, दर्द से संघार कर
कैसे नही सुनेगी ये दुनिया
ज़ख़्मों को खोल तू चिर के दिल बोल दे तू
चारा है तू नाला है तू, कूद जा
शोला शोला शोला शोला है तू खोया है कहा
रख दे हातेली पे अंगारे तभी समझेगा जहा
शोला शोला शोला शोला है तू खोया है कहा
रख दे हातेली पे अंगारे तभी समझेगा जहा
शोला है तू, शोला शोला शोला शोला है तू
शोला शोला शोला शोला है तू
शोला शोला शोला शोला है तू
शोला शोला शोला शोला है तू

ओ ओ अपनी नज़र की आहे, जब आएगी
मंज़िल ही पहले पलाके झपकाएगी
ठोकरो में बात हो तो कंकारों की मॅट हो
जीत भी तेरे साथ हो
सर पे कफ़न तेरे अगर मेहेर्बा हर डगर
खाबो पे यकी तो जाग अभी जिंदगी
शोला शोला शोला शोला है तू खोया है कहा
रख दे हातेली पे अंगारे तभी समझेगा जहा
शोला शोला शोला शोला है तू खोया है कहा
रख दे हातेली पे अंगारे तभी समझेगा जहा
शोला है तू, शोला शोला शोला शोला है तू
शोला शोला शोला शोला है तू
शोला शोला शोला शोला है तू
शोला शोला शोला शोला है तू