Aaya Re Toofan (From "Chhaava")
A.R. Rahman
4:40आया ख़्वाब का मौसम आया ख़्वाब का मौसम आया जीत का मौसम आया ख़्वाब का मौसम आया जीत का मौसम नीला-नीला है गगन छू ले आज का आख़िरी सितारा सोए आलम तो नींद से जगाएँगे दिल में शंख विजय का हम बजाएँगे, बजाएँगे (hey!) अपनी शमशीर से तू शम्स पैदा कर (oh, oh, hey!) अपनी तक़दीर से जहाँ को शैदा कर साहस का दीवार है, कायम होगा धरम बिजली की रफ़्तार है, अंबर पे होगा क़दम रोके मन जो अगन बनेंगे रोके बंधन पवन बनेंगे वीरों के वीर तुम हो, तुम हो, तुम हो कल की तस्वीर तुम हो, तुम हो, तुम हो जीत का शंख बजा, सब पे फ़तह पा ले बनके ख़ुशी की वजह दिल में जगह पा ले आया ख़्वाब का मौसम आया जीत का मौसम नीला-नीला है गगन छू ले आज का आख़िरी सितारा लश्करों का कारवाँ है, तू यहाँ का हुक्मराँ है शेर की आँखें, बाँहे सलाखें सलाख़ें वीरों के वीर तुम हो, तुम हो, तुम हो कल की तस्वीर तुम हो, तुम हो, तुम हो आए ग़ुरूर अगर उसको मिटा देंगे प्रेम के आगे ये सर अपना झुका देंगे (hey!) अपनी शमशीर से तू शम्स पैदा कर (oh, oh, hey!) अपनी तक़दीर से जहाँ को शैदा कर आया ख़्वाब का मौसम आया जीत का मौसम नीला-नीला है गगन छू ले आज का आख़िरी सितारा सोए आलम तो नींद से जगाएँगे दिल में शंख विजय का हम बजाएँगे, बजाएँगे