Meri Bheegi Bheegi Si

Meri Bheegi Bheegi Si

Abhishek Raina

Альбом: Retro Cool Vol.2
Длительность: 3:29
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

ओ ओ ओ ओ आ आ आ आ आ
तुझे बिन जाने बिन पहचाने
तुझे बिन जाने बिन पहचाने मैंने हृदय से लगाया
पर मेरे प्यार के बदले में तूने मुझको ये दिन दिखलाया
जैसे बिरहा की रुत मैंने काटी
तड़प के आहें भर भर के
जले मन तेरा भी किसी के मिलन को
अनामिका तू भी तरसे
हां मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे
रह गए जैसे मेरे सपने बिखर के
जले मन तेरा भी किसी के मिलन को
अनामिका तू भी तरसे
मेरी भीगी भीगी सी आ आ
हा हा हा हा हा हो हो हो हो हो

आग से नाता नारी से रिश्ता
आग से नाता नारी से रिश्ता
काहे मन समझ ना पाया
मुझे क्या हुआ था एक बेवफ़ा पे
हाय मुझे क्यों प्यार आया
तेरी बेवफ़ाई पे हँसे जग सारा
गली गली गुज़रे जिधर से
जले मन तेरा भी किसी के मिलन को
अनामिका तू भी तरसे
हां मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे
रह गए जैसे मेरे सपने बिखर के
जले मन तेरा भी किसी के मिलन को
अनामिका तू भी तरसे
मेरी भीगी भीगी सी आ आ
हा हा हा हा हा हो हो हो हो हो