Yeh Pyar Bada Bedardi Hai (Jhankar)

Yeh Pyar Bada Bedardi Hai (Jhankar)

Alka Yagnik

Альбом: Apradhi (Jhankar)
Длительность: 5:10
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

यह प्यार यह प्यार
यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं
यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं
जब नाम मैं तेरा लेती हूँ ओओओ
जब नाम मैं तेरा लेती हूँ
एक छोट सी दिल पर लगती हैं
बेदर्दी मुश्किल करदी हैं

यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं
जब याद मैं तुझको करता हूँ ओओओ
जब याद मैं तुझको करता हूँ
एक छोट सी दिल पर लगती हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं

यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं

आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ

मैं तेरी हूँ बस तेरी हूँ
तू मेरा बस मेरा हो जा
मैं तेरी हूँ बस तेरी हूँ
तू मेरा बस मेरा हो जा
मेरे ज़ुल्फो के साये में
आ आँखे मीच के तू सो जा

ऐसे सो जाऊं तुम में कही
कैसे सो जाऊं तुम में कही
मेरी नींद चुरा के रख दी हैं

यह प्यार बड़ा बेदर्दी है
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं

अपने क़दमों पे सर रख के
तू आज मुझे मर जाने दे
अपने क़दमों पे सर रख के
तू आज मुझे मर जाने दे

मैं वापस जा नहीं पाऊँगी
मुझको वापस घर जाने दे

इस दिल की प्यास जगा के तू
इस दिल की प्यास जगा के तू
प्यासा ही छोड़ के चल दी हैं

यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं

जब याद मैं तुझको करता हूँ
जब नाम मैं तेरा लेती हूँ

एक छोट सी दिल पर लगती हैं (एक छोट सी दिल पर लगती हैं)
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं (बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं)
यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं (यह प्यार बड़ा बेदर्दी हैं)
बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं (बेदर्दी ने मुश्किल करदी हैं)