Sab Ho Jaane De (Feat. Pratichee Mohapatra & Ginny Diwan)

Sab Ho Jaane De (Feat. Pratichee Mohapatra & Ginny Diwan)

Anand Bhaskar

Альбом: Mirzapur
Длительность: 4:11
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

नज़रों से ना छू मुझे, थोड़ा क़रीब आने दे
रेशमी इन रातों को ऐसे ना ढल जाने दे
बेताबियाँ बेइंतहा हैं, कुछ और बढ़ाने दे
प्यार से प्यार को जला के ख़ुद में सुलग जाने दे

हैं मोम से लम्हे तो जल जाने दे
आ, नज़रों से दिल को पिघल जाने दे
ये रातें खामोश सी बैठी हुई हैं
कानों में प्यार घुल जाने दे

अब सब हो जाने दे, अब सब हो जाने दे
अब सब हो जाने दे, अब सब हो जाने दे
अब सब हो जाने दे, अब सब हो जाने दे
अब सब हो जाने दे, अब सब हो जाने दे

अब सब हो जाने दे
अब सब हो जाने दे

बेताबियाँ बेइंतहा हैं, मदहोशियों का कारवाँ है
गिर जाने दे परदे सभी, हद में रहे ना कुछ कहीं
बहकी हुई बदमाशियाँ हैं, haha!

हैं मखमली तेरे इन बाँहों के घेरे
आ, क़ैद कर मुझ को तू
आजा (आजा, आजा, आजा, आजा...)

हैं लब पे ये मेरे, तेरी साँसों के फेरे
रुक जा, तू आज कहीं ना जा
बेताबियाँ बेइंतहा हैं, कुछ और बढ़ाने दे
बेक़ाबू बेचैनियाँ हैं, एक बार सिमट जाने दे

हैं मोम से लम्हे तो जल जाने दे, हाय
आ, नज़रों से दिल को पिघल जाने दे
ये रातें खामोश सी बैठी हुई हैं
कानों में प्यार घुल जाने दे

अब सब हो जाने दे, अब सब हो जाने दे
अब सब हो जाने दे, अब सब हो जाने दे
अब सब हो जाने दे, अब सब हो जाने दे
अब सब हो जाने दे, अब सब हो जाने दे

हो गया?