Kabhi Jo Baadal Barse
Arijit Singh, Sharib-Toshi, Turaz, And Azeem Shirazi
4:15Arijit Singh, Feat. Maxi Priest, Sharib-Toshi, Turaz, And Azeem Shirazi
(?) कभी जो बादल बरसे मैं देखूं तुझे आँखें भर के तू लगे मुझे पहली बारिश की दुआ (?) तेरे पहलू में रह लूं मैं ख़ुद को पागल कह लूं तू ग़म दे या ख़ुशियाँ सह लूं साथिया (?) ओ ओ कोई नहीं तेरे सिवा मेरा यहाँ मंज़िलें हैं मेरी तो सब यहाँ मिटा दे सभी आजा फ़ासले मैं चाहूँ मुझे मुझसे बाँट ले ज़रा सा मुझमें तू झाँक ले मैं हूँ क्या ओ ओ ओ (?) (ओ ओ) ओ ओ ओ ए ए ए ए ए आ पहले कभी ना तूने मुझे ग़म दिया फिर मुझे क्यूँ तन्हा कर दिया गुज़ारे थे जो लम्हें प्यार के हमेशा तुझे अपना मान के तो फिर तूने बदली क्यूँ अदा ये क्यूँ किया (?) ओ ओ ओ feeling with me ओ ओ ओ ओ ओ ओ कभी जो बादल बरसे मैं देखूं तुझे आँखें भर के तू लगे मुझे पहली बारिश की दुआ तेरे पहलू में रह लूं मैं ख़ुद को पागल कह लूं तू ग़म दे या ख़ुशियाँ सह लूं साथिया (साथिया) (?)