Tere Dil Pe Naam Na Likh Do (From "Kohram")

Tere Dil Pe Naam Na Likh Do (From "Kohram")

Hariharan

Альбом: Old Bollywood Songs
Длительность: 6:03
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

पलकों को कलम बना के
काजल में उसे डूबा के
आजा, आहा

तेरे दिल पे नाम ना लिख दूँ तो मेरा नाम नहीं
कोशिश कर ले, तेरे बस का ये काम नहीं
तू पागल हो जाएगा तो मेरे सर इल्ज़ाम नहीं

हाँ, तेरे दिल पे नाम ना लिख दूँ तो मेरा नाम नहीं
कोशिश कर ले, तेरे बस का ये काम नहीं

मैं लाल चुनरिया ओढूँगी, मैं तेरी ज़िद को तोडूँगी
झूठा इल्ज़ाम लगा दूँगी, बदनाम तुझे कर छोडूँगी
तू मेरे दिल से क्यूँ गुज़रा? ये रस्ता आम नहीं

हाँ, तेरे दिल पे नाम ना लिख दूँ तो मेरा नाम नहीं
कोशिश कर ले, तेरे बस का ये काम नहीं

मेरी ऊँगली में अँगूठी है, अँगूठी का तू मोती है
कैसी भी हो, कितनी भी हो, हर चीज़ की कीमत होती हैं
सारी दुनिया की दौलत भी इस दिल का दाम नहीं

हाँ, तेरे दिल पे नाम ना लिख दूँ तो मेरा नाम नहीं
कोशिश कर ले, तेरे बस का ये काम नहीं

नहीं देखा हुस्न ये ख़्वाबों में, ये खुशबू कहाँ गुलाबों में
तेरी मस्तानी आँखों सी ये मस्ती कहाँ शराबों में
तू बंद नशे की बोतल है, पर मेरा जाम नहीं

तेरे दिल पे नाम ना लिख दूँ तो मेरा नाम नहीं
कोशिश कर ले, तेरे बस का ये काम नहीं
तू घायल हो जाएगा तो मेरे सर इल्ज़ाम नहीं

तेरे दिल पे नाम ना लिख दूँ तो मेरा नाम नहीं
कोशिश कर ले, तेरे बस का ये काम नहीं