Khurafati Akhiyan

Khurafati Akhiyan

Jaidev Kumar & Sona Mohapatra

Длительность: 4:06
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

छुपके बैठी हैं चश्मे के पीछे
कभी टाँके ऊपर से कभी झांके ये नीचे
छुपके बैठी हैं चश्मे के पीछे
कभी टाँके ऊपर से कभी झांके ये नीचे

हाय लागिया करे दिल थकिया करे
लागिया करे दिल थकिया करे
करके सीना चोरी खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी

छुपके बैठी हैं चश्मे के पीछे
कभी टाँके ऊपर से कभी झांके ये नीचे

हाय लागिया करे दिल थकिया करे
लागिया करे दिल थकिया करे
करके सीना चोरी

खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी

सिरफिरी हैं सर पे चढ़ी हैं
हैं लड़ाकी मुझसे लड़ी हैं
सिरफिरी हैं सर पे चढ़ी हैं
हैं लड़ाकी मुझसे लड़ी हैं
सिरफिरी हैं सर पे चढ़ी हैं
हैं लड़ाकी मुझसे लड़ी हैं
हैं लड़ाकी हाय मुझसे लड़ी हैं
इश्कबाज़ी करें मुझे राज़ी करें
इश्कबाज़ी करें मुझे राज़ी करें
छेड़े चोरी चोरी

खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हो हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी

निशाने की पक्की तीरंदाज़ी में कच्ची
फिर भी सजन मोहे लगती हैं अच्छी
निशाने की पक्की तीरंदाज़ी में कच्ची
फिर भी सजन मोहे लगती हैं अच्छी
बदमासी करे अच्छी खासी करे
बदमासी करे अच्छी खासी करे
लुटे दिल की तिजोरी खुराफाती

खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी
हाय खुराफ़ाती अँखियाँ तोरी