Pyar Kiya Toh Nibhana-Wada Raha

Pyar Kiya Toh Nibhana-Wada Raha

Jonita Gandhi

Длительность: 4:14
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

Hmm, अब ज़िंदगी का मक़सद है बस तुम्हारा साथ
एक बार कह दो तुम भी हाथों में लेके हाथ
हाँ, अब ज़िंदगी का मक़सद है बस तुम्हारा साथ
लो कह दिया ये तुमसे हाथों में लेके हाथ

दिल ने कहा, दिल ने सुना
मैंने तुम्हें दिलबर चुना

अब दूरियाँ ना रहीं दरमियाँ, क्या रंग लाई वफ़ा
ये मेरी धड़कनें सुन रहा है ख़ुदा
वादा रहा प्यार से प्यार का, अब हम ना होंगे जुदा

देखा तुम्हें तो ऐसा लगा, मुझे मिला मंज़िल का पता
चलना है हमको अब साथ में, तुमसे जुड़ा मेरा रास्ता
हम-तुम, तुम-हम बन के रहें हमराज़, हमसफ़र
हाँ, शिकवा करें ना कोई एक-दूजे से उम्र-भर

प्यार हमारा हो ऐसे कि देखे ये ज़माना
प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना

कहता है पल-पल तुमसे होके दिल ये दीवाना
कहता है पल-पल तुमसे होके दिल ये दीवाना
एक पल भी, जान-ए-जानाँ, मुझसे दूर नहीं जाना
प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना

Hmm, ना मैं तुम्हें सताऊँ, ना तुम मुझे सताओ
मैं तुमको समझ जाऊँ, तुम मुझको समझ जाओ
मैंने तो ली है क़सम, पाऊँ तुम्हें जन्मों-जनम

फिर तो जीवन बन जाएगा प्यार का तराना
प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना

कहता है पल-पल तुमसे... (अब हम ना होंगे जुदा)
कहता है पल-पल तुमसे... (अब हम ना होंगे जुदा)
कहता है पल-पल तुमसे-, अब हम ना होंगे जुदा