Chalti Ka Naam Zindagi

Chalti Ka Naam Zindagi

Kishore Kumar

Длительность: 5:09
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

बम बम मक हू बम बम मक हू बम बम मक हू बम बम मक हू
बम बम बम बम बम बम बम बम हां

ग़म और खुशी के बीच में
चलती का नाम ज़िंदगी है
ग़म और खुशी के बीच में
चलती का नाम ज़िंदगी है
दुनिया की धूप और छांव में
चलती का नाम ज़िंदगी है
दुनिया की धूप और छांव में
चलती का नाम ज़िंदगी है
चलती का नाम ज़िंदगी है
चलती का नाम ज़िंदगी है
चलती का नाम ज़िंदगी

सच्चाई को और झूठ को
परखे अगर तेरी नज़र
सच्चाई को और झूठ को
परखे अगर तेरी नज़र
तो देख जा नज़दीक से
फूलों का भी है क्या जिगर
काटों की तेज़ नोक पर
पलती का नाम ज़िंदगी है
ग़म और खुशी के बीच में
चलती का नाम ज़िंदगी है
चलती का नाम ज़िंदगी है
चलती का नाम ज़िंदगी है
चलती का नाम ज़िंदगी

ओ तेरी हाँ
हे हे हे आहा हो होये

मंज़िल मिले या ना मिले
चलता ही चल तू रुकना नहीं
मंज़िल मिले या ना मिले
चलता ही चल तू रुकना नहीं
हां आंधी चले या तूफ़ान मिले
सामने उसके झुकना नहीं
साँचे में रंग बिरंगे
ढलती का नाम ज़िंदगी है
ग़म और खुशी के बीच में
चलती का नाम ज़िंदगी है

रिपा रिपा रिपा हिपा हिपा हिपा रिपा रिपा रिपा हिपा हिपा हिपा

दुनिया है ये दुनिया का क्या
कोई हंसे या कोई रोये
दुनिया है ये दुनिया का क्या
कोई हंसे या कोई रोये
दो चार दिन की है ये नुमाइश
पाए कोई और कोई खोये
चाहत की बाहों में
फूलती पलती का नाम ज़िंदगी है
ग़म और खुशी के बीच में
चलती का नाम ज़िंदगी है
दुनिया की धूप और छांव में
अरे हाँ हाँ अरे हो हो
चलती का नाम ज़िंदगी है
चलती का नाम ज़िंदगी है
चलती का नाम ज़िंदगी है
चलती का नाम ज़िंदगी