Main Tere Pyar Mein Pagal

Main Tere Pyar Mein Pagal

Kishore Kumar

Длительность: 6:27
Год: 1979
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हो हो हम्म हम्म हा हा हा हा हो हो

मैं तेरे प्यार में पागल ऐसे घूमता हूँ
जैसे मैं कोई प्यासा बादल बरखा को ढूंढता हूँ
मैं तेरे प्यार में पागल ऐसे घूमती हूँ
जैसे मैं कोई प्यासी बदली सावन को ढूंढती हूँ
मैं तेरे प्यार में पागल पागल पागल पागल

जब जब तू छुप जाती है इन फूलों की गलियों में
जब जब तू छुप जाती है इन फूलों की गलियों में
और चटकने लगती है कितनी कलियाँ कलियों में
मैं तेरा पता सभी से ऐसे पूछता हूँ
जैसे मैं कोई भुला राही मंज़िल को ढूंढता हूँ
मैं तेरे प्यार में पागल पागल पागल पागल

मेरे चेहरे पे तेरी ठहरी ठहरी दो आँखें आँखें आँखें
मेरे चेहरे पे तेरी ठहरी ठहरी दो आँखें
कितनी गहरी झील है ये झील से गहरी दो आँखें
मैं तेरी इन आँखों में ऐसे डूबती हूँ
जैसे मैं कोई टूटी नैय्या मांझी को ढूंढती हूँ
मैं तेरे प्यार में पागल पागल पागल पागल

तू हो ना हो आँखों में रहती तेरी सूरत है
ये मन प्रेम का मंदिर है जिसमें तेरी मूरत है
मैं तेरी इस मूरत को ऐसे पूजती हूँ
जैसे मैं कोई व्याकुल राधा मोहन को ढूंढती हूँ
मैं तेरे प्यार में पागल ऐसे घूमता हूँ
जैसे मैं कोई प्यासा बादल
जैसे मैं कोई प्यासी बदली
बरखा को ढूंढता हूँ
सावन को ढूंढती हूँ
बरखा को ढूंढता हूँ
सावन को ढूंढती हूँ