Notice: file_put_contents(): Write of 690 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/karaokeplus.ru/system/url_helper.php on line 265
Kumar Sanu - Ek Sanam Chahiye Aashiqui Ke Liye | Скачать MP3 бесплатно
Ek Sanam Chahiye Aashiqui Ke Liye

Ek Sanam Chahiye Aashiqui Ke Liye

Kumar Sanu

Длительность: 6:10
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो

साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

जाम की ज़रुरत है जैसे
जाम की ज़रुरत है जैसे बेखुदी के लिए
हाँ एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

वक़्त के हाथों में सबकी की तकदीरें है

वक़्त के हाथों में सबकी की तकदीरें है
आइना झूठा है सची तसवीरें हैं
जहाँ दर्द है वहीँ गीत है
जहाँ प्यास है वहीँ मीत है
कोई ना जाने मगर जीने की यही रीत है

साज़ की ज़रुरत है जैसे
साज़ की ज़रुरत है जैसे मौसिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

हा एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो

मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है

मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
बीना हमराही के ज़िन्दगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई रह्गुजर
तनहा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ ढूंढूं मैं ऐसी नज़र

चाँद की ज़रुरत है जैसे
चाँद की ज़रुरत है जैसे चांदनी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

आशिकी के लिए

आशिकी के लिए

आशिकी के लिए