Achha To Hum Chalte Hain
Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
4:59दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दीया दुनिया की आँधियों से भला ये बुझेगा क्या दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दीया दुनिया की आँधियों से भला ये बुझेगा क्या साँसों की आँच पा के भड़कता रहेगा ये सीने में दिल के साथ धड़कता रहेगा ये धड़कता रहेगा ये वो नक्श क्या हुआ, जो मिटाये से मिट गया वो दर्द क्या हुआ, जो दबाये से दब गया दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दीया दुनिया की आँधियों से भला ये बुझेगा क्या ये ज़िन्दगी भी क्या है, अमानत उन्हीं की है ये शायरी भी क्या है, इनायत उन्हीं की है इनायत उन्हीं की है अब वो करम करे, के सितम उनका फ़ैसला हमने तो दिल में प्यार का शोला जगा लिया दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दीया