Jab Bhi Yeh Dil Udas Hota Hai

Jab Bhi Yeh Dil Udas Hota Hai

Mohd Rafi

Альбом: Seema
Длительность: 4:18
Год: 1971
Скачать MP3

Текст песни

जब भी ये दिल उदास होता है, जाने कोण आस पास होता है
जब भी ये दिल उदास होता है, जाने कोण आस पास होता है
जब भी ये दिल उदास होता है

होंठ चुप चाप बोलते हो जब सांस कुछ तेज़ तेज़ चलती हो
आँखे जब दे रही हो आवाज़े
ठंडी आहो मे सांस जलती हो ठंडी आहो मे सांस जलती हो
जब भी ये दिल उदास होता है जाने कों आस पास होता है
जब भी ये दिल उदास होता है

आँखो मे तैरती है तस्वीरे तेरा चेहरा तेरा ख़याल लिए
आईना देखता है जब मुझको
एक मासूम सा सवाल लिए एक मासूम सा सवाल लिए
जब भी ये दिल उदास होता है, जाने कोण आस पास होता है
जब भी ये दिल उदास होता है

कोई वादा नही किया लेकिन क्यू तेरा इंतज़ार रहता है
बेवजह जब करार मिल जाए
दिल बड़ा बेकरार रहता है दिल बड़ा बेकरार रहता है
जब भी ये दिल उदास होता है, जाने कोण आस पास होता है
जब भी ये दिल उदास होता है, जाने कोण आस पास होता है
जब भी ये दिल उदास होता है