Abhi Na Jao Chhod Kar
Asha Bhosle
4:16दिल तोड़ने वाले तुझे दिल ढूंढ रहा है तुझे दिल ढूंढ रहा है आवाज़ दे तू कौन सी नगरी में छुपा है दिल तोड़ने वाले तू हम को जो मिल जाये तो हाल अपना सुनाये खुद रोए कभी और कभी तुझको रुलाये कभी तुझको रुलाये वो दाग दिखाये जो हमें तूने दिया है ए दिल के सहारे तुझे दिल ढूंढ रहा है तुझे दिल ढूंढ रहा है सीने में तेरी याद का तूफान उठा है ए दिल के सहारे दिल में तो ये हसरत है तेरे पास मैं आऊ नज़रों से गिरा हो तो नज़र कैसे मिलाउ नज़र कैसे मिलाउ बदनाम हु नकाम हु क्या मुझ में रहा है ए दिल के सहारे तुझे दिल ढूंढ रहा है तुझे दिल ढूंढ रहा है दिखला के कनारे मुझे मल्लाह ने लूटा कश्ती भी गयी हाथ से पतवार भी छूता पतवार भी छूता अब और न जाने मेरी तक़दीर में क्या है दिल तोड़ने वाले तुझे दिल ढूंढ रहा है तुझे दिल ढूंढ रहा है बेचैन उधर तू है तो मजबूर इधर हम बैठे है छुपाए हुए अश्क़ो में तेरा गम अश्क़ो में तेरा गम हर चोट उभर आयी है हर ज़ख्म हरा है दिल तोड़ने वाले तुझे दिल ढूंढ रहा है तुझे दिल ढूंढ रहा है