Yaad Kiya Dilne Kaha Ho Tum

Yaad Kiya Dilne Kaha Ho Tum

Lata Mangeshkar, Hemant Kumar

Длительность: 4:10
Год: 2005
Скачать MP3

Текст песни

याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
झूमती बहार है कहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
झूमती बहार है कहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

ओ खो गये हो आज किस खयाल में
ओ दिल फ़ंसा है बेबसी के जाल में
ओ खो गये हो आज किस खयाल में
ओ दिल फ़ंसा है बेबसी के जाल में
मतलबी जहाँ मेहरबां हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

ओ रात ढल चुकी है सुबह हो गयी
ओ मै तुम्हारी याद लेके खो गयी
ओ रात ढल चुकी है सुबह हो गयी
ओ मै तुम्हारी याद लेके खो गयी
अब तो मेरी दास्ताँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

ओ तुम हमारी  ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ तुम हमारी राह के चिराग़ हो
ओ तुम हमारी  ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ तुम हमारी राह के चिराग़ हो
मेरे लिये आसमाँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम