Jahan Main Jati Hoon

Jahan Main Jati Hoon

Lata Mangeshkar, Manna Dey

Длительность: 4:08
Год: 1956
Скачать MP3

Текст песни

जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो
जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो
दिल से दिल की लगन की ये बात है
प्यार की राह जतन की ये बात है
मुझसे न पूछो कि तुम मेरे कौन हो

ओ मैं तो शोर मचाऊँगी शोर मचाऊँगी
ओ मैं तो शोर मचाऊँगी
करनी तुम्हारी सब को बताऊँगी
करनी तुम्हारी सब को बताऊँगी
खैर जो चाहो चले जाओ मेरे दर से
छोड़ो ये आना जाना दिल की डगर से
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो

ओ मैंने क्या बुरा किया है क्या बुरा किया है
ओ मैंने क्या बुरा किया है
दिल दे कर ही दिल ले लिया है
दिल दे कर ही दिल ले लिया है
किसी बड़े ग्यानी-ध्यानी को बुलाओ
अभी-अभी यहीं फ़ैसला कराओ
मुझसे न पूछो कि तुम मेरे कौन हो

ओ दिल ही जब हुए दीवाने जब हुए दीवाने
ओ दिल ही जब हुए दीवाने
कहना हमारा अब कौन माने
कहना हमारा अब कौन माने
जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो
मुझसे न पूछो कि तुम मेरे कौन हो
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो