Ham Tere Pyar Mein
Lata Mangeshkar
4:47सपने में सजन से दो बातें इक याद रही इक भूल गए सपने में सजन से दो बातें इक रात मिलन की आई थी और उस के बद जुदाई थी ग़म और ख़ुशी की दो रातें ग़म और ख़ुशी की दो रातें इक याद रही इक भूल गए सपने में सजन से दो बातें इक सावन रुत लाई झूले इक सावन रुत लाई झूले दूजी में सजन हम को भूले देखी हैं येही दो बरसातें देखी हैं येही दो बरसातें इक याद रही इक भूल गए सपने में सजन से दो बातें इक रोज़ तुम्हें दिल दे बेठे फिर रोग बिरहा का ले बेठे ये प्यार की हैं दो सौग़ातें ये प्यार की हैं दो सौग़ातें इक याद रही इक भूल गए सपने में सजन से दो बातें इक याद रही इक भूल गए सपने में सजन से दो बातें