Bada Natkhat Hai Yeh

Bada Natkhat Hai Yeh

Manjari Banerjee

Длительность: 4:27
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

बड़ा नटखट है रे करिश्ह्न-कन्हैया
का करे यशोदा मैया
हाँ बड़ा नटखट है रे करिश्ह्न-कन्हैया
का करे यशोदा मैया
बड़ा नटखट है रे

ढूंढें ऋ अँखियाँ उसे चारों ओर
जाने कहाँ छुप गया नन्दकिशोर
ढूंढें ऋ अँखियाँ उसे चारों ओर
जाने कहाँ छुप गया नन्दकिशोर
उड़ गया ऐसे जैसे पुरवैया
का करे यशोदा मैया
हाँ बड़ा नटखट है रे

आ तोहे मैं गले से लगा लूं
लागे न किसी की नज़र मन में छुपा लूँ
आ तोहे मैं गले से लगा लूं
लागे न किसी की नज़र मन में छुपा लूँ
धुप जगत है रे ममता है छैंया
का करे यशोदा मैया
हाँ बड़ा नटखट है रे

मेरे जीवन का तू एक ही सपना
जो कोई देखे तोहे समझे वो अपना
मेरे जीवन का तू एक ही सपना
जो कोई देखे तोहे समझे वो अपना
सब का है प्यारा
सब का है प्यारा
बंसी बजैया
का करे यशोदा मैया
बड़ा नटखट है रे करिश्ह्न-कन्हैया
का करे यशोदा मैया
बड़ा नटखट है रे