O Sathi Chal - Romantic Medly

O Sathi Chal - Romantic Medly

Manjari Banerjee

Длительность: 5:15
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

हवा के साथ साथ
घटा के संग संग
हवा के साथ साथ
घटा के संग संग
ओ साथी चल
मुझे ले के साथ चल तू
यू ही दिन रात चल तू
संभल मेरे साथ चल तू
ले हाथों में हाथ चल तू
ओ साथी चल
मुझे ले के साथ चल तू
यू ही दिन रात चल तू
संभल मेरे साथ चल तू
ले हाथों में हाथ चल तू
ओ साथी चल
एक तो ये मौसम है बड़ा सुहाना
ला ला ला ला ला ला ला आहा
एक तो ये मौसम है बड़ा सुहाना
उसपे अपना दिल भी है दीवाना
हो परबत से आके ना टकरा जाना
तू बन के बादल
ओ साथी चल
मुझे ले के साथ चल तू
यू ही दिन रात चल तू
संभल मेरे साथ चल तू
ले हाथों में हाथ चल तू
ओ साथी चल

ये शाम मस्तानी, मदहोश किये जाए
मुझे डोर कोई खींचे, तेरी ओर लिए जाए
ये शाम मस्तानी, मदहोश किये जाए
मुझे डोर कोई खींचे, तेरी ओर लिए जाए

आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा
बेईमान है, आज मौसम
आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा
बेईमान है, आज मौसम
आने वाला कोई तूफ़ान है
कोई तूफ़ान है, आज मौसम
आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा
बेईमान है, आज मौसम

ला ला ला ला ला
कुछ पाकर खोना है
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
दो पल के जीवन से
एक उम्र चुरानी है
जिंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है