Ek Raja Hai Ek Rani Hai (Remix)

Ek Raja Hai Ek Rani Hai (Remix)

Mohammed Aziz, Anuradha Paudwal, Sarika Kapoor, And Milind

Длительность: 4:59
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

ओ ओ ओ ओ ल ला ला ला
एक राजा है एक रानी है पास पैसा है और जवानी है
और क्या जिंदगानी है, हो और क्या जिंदगानी है
सब नसीबो की ये कहानी है, तेरी चाहत की सब निशानी है
और क्या जिंदगानी है, और क्या जिंदगानी है

घर है एक मंदिर तुम मेरे देवता हो
मैने रब से मांगी वही तुम दुआ हो
कौन हमे दुनिया मे इतना प्यार देगा
इतनी खुशी और ऐसा संसार देगा
मुझे रहना है इन्ही चरनो मे, उम्र बाहो मे यूँ बितानी है
और क्या जिंदगानी है, और क्या जिंदगानी है

(?)

ऐसी अपनी दोस्ती है ऐसा दोस्ताना
याद करेगा हमको सारा ज़माना
दोस्ती पे बिल्कुल ना करना भरोसा
दोस्त बनके देते है लोग यहाँ धोखा

दोस्ती हम ना कभी तोड़ेंगे (दोस्ती हम ना कभी तोड़ेंगे)
आज हमने ये दिल मे ठानी है (आज हमने ये दिल मे ठानी है)

और क्या जिंदगानी है, और क्या जिंदगानी है

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ

ऐसे गुलशन तो बहारो मे खिला करते है
ऐसे मा बाप नसीबो से मिला करते है
मैने हर रोज दुआ मांगी है तेरी खातिर
मेरा हर ख्वाब बन गया है हक़ीकत आख़िर
इन रिश्तो को हम निभाएगे, अपनी पूजा भी आजमानी है
और क्या ज़िदगानी है, और क्या ज़िदगानी है

एक राजा है एक रानी है
तेरी चाहत की सब निशानी है
सब नसीबो की ये कहानी है
है करम उसका मेहरबानी है

और क्या जिंदगानी है, और क्या जिंदगानी है (और क्या जिंदगानी है, और क्या जिंदगानी है)
हो और क्या जिंदगानी है, ओ और क्या जिंदगानी है (हो और क्या जिंदगानी है, और क्या जिंदगानी है)