Maine Poochha Chand Se (From "Abdullah")
Mohammed Rafi
5:10अपनो को जो ठुकराएगा गैरो की ठोकरे खायेगा अपनो को जो ठुकराएगा गैरो की ठोकरे खायेगा इक पल की गलतफैमी के लिए सारा जीवन पछतायेगा अपनो को जो ठुकराएगा गैरो की ठोकरे खायेगा तूने समझा है जित जिसे वह बन जायेगी हार कभी तूने समझा है जित जिसे वह बन जायेगी हार कभी यह मान तेरा अभिमान तेरा तुझपे ही करेगा वार कभी यह चोट सही न जाएगी यह दर्द सहा न जायेगा अपनो को जो ठुकराएगा गैरो की ठोकर खायेगा आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ शादी दो दिन का मेल नहीं गुड्डे गुड़िया का खेल नहीं यह प्यार दो इंसानों का यह इश्क़ नहीं दिवानो का इसमें जिद का कुछ काम नहीं यह जीवन संग्राम नहीं भूलोगे तोह खो जाओगे तुम दूर बहुत हो जाओगे तुम दूर बहुत हो जाओगे तो क्या हुआ हम बच्चों के सहारे जिएंगे बच्चों के साथ गुजर कब तक यह देंगे साथ मगर कब तक जब वह भी हो जायेंगे बड़े तुम सोचोगे यह दूर खड़े क्या सच है और क्या सपना है अब दुनिया में क्या अपना है क्या है अपना अपना क्या है क्या है अपना इसलिए यह बंधन मत तोड़ो अपनी मर्यादा मत छोडो इसलिए यह बंधन मत तोड़ो अपनी मर्यादा मत छोडो आपस में जो टकराओगे तोह टुटके बस रह जाओगे तोह टुटके बस रह जाओगे देखेगा शक़ का पिंजरा तो सुख का पंछी उड़ जाएगा देखेगा शक़ का पिंजरा तो सुख का पंछी उड़ जाएगा