Dil Ne Pyar Kiya Hai

Dil Ne Pyar Kiya Hai

Mohammed Rafi

Альбом: Shararat
Длительность: 4:46
Год: 1971
Скачать MP3

Текст песни

दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से
दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से
पछता रहे हैं दिल हमारा था
हमने हार था तुमपे वारा था
दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से
दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से

कल तुमने जो हमसे वादे किये थे
कहाँ है कहाँ है कहाँ है वो वादे
कल तुमने जो हमसे खाई थी कसमे
कहाँ है कहाँ है कहाँ है वो क़समे
ना इतराइये ना मुस्काईए
शरमाईए दिल हमारा था
हमने हारा था तुमपे वारा था
दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से
दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से

ऐ जाने जां तुमको पूजा है हमने
ज़रा याद कीजिये वो रातें सुहानी
हमराजगी तुम मेरी जिंदगी थी
मगर आज बदली हुई है कहानी
ये क्या हो गया ये क्यों हो गया
समझ ना सका दिल हमारा था
हमने हार था तुमपे वारा था
दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से
दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से

ऐ गुलबदन सबसे मुमताज थी तुम
महल प्यार का एक बनाया था मैंने
ये किसकी नज़र से जला आशियाना
बड़े नाज़ से घर सजाया था मैंने
लुटी ज़िन्दगी मिटी बंदगी
मिली बेकसि दिल हमारा था
हमने हारा था तुमपे वारा था
दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से
दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से
पछता रहें हैं