Kya Hua Tera Vada
Mohammed Rafi, Sushma Shrestha
4:18दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से पछता रहे हैं दिल हमारा था हमने हार था तुमपे वारा था दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से कल तुमने जो हमसे वादे किये थे कहाँ है कहाँ है कहाँ है वो वादे कल तुमने जो हमसे खाई थी कसमे कहाँ है कहाँ है कहाँ है वो क़समे ना इतराइये ना मुस्काईए शरमाईए दिल हमारा था हमने हारा था तुमपे वारा था दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से ऐ जाने जां तुमको पूजा है हमने ज़रा याद कीजिये वो रातें सुहानी हमराजगी तुम मेरी जिंदगी थी मगर आज बदली हुई है कहानी ये क्या हो गया ये क्यों हो गया समझ ना सका दिल हमारा था हमने हार था तुमपे वारा था दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से ऐ गुलबदन सबसे मुमताज थी तुम महल प्यार का एक बनाया था मैंने ये किसकी नज़र से जला आशियाना बड़े नाज़ से घर सजाया था मैंने लुटी ज़िन्दगी मिटी बंदगी मिली बेकसि दिल हमारा था हमने हारा था तुमपे वारा था दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से दिल ने प्यार किया है एक बेवफ़ा से पछता रहें हैं