Dekha Hai Teri Aankhon Mein

Dekha Hai Teri Aankhon Mein

Mohammed Rafi

Длительность: 4:38
Год: 1968
Скачать MP3

Текст песни

देखा है तेरी आँखों में
प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में
प्यार ही प्यार बेशुमार
पाया है तेरी बातों में
प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में

ये बहारो की परी
ये है तकदीर मेरी
जो भी समझा है मुझे
वो इनायत है तेरी
ये बहारो की परी
ये है तकदीर मेरी
जो भी समझा है मुझे
वो इनायत है तेरी
देखा है तेरी आँखों में
प्यार ही प्यार बेशुमार
पाया है तेरी बातों में
प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में

मेरे अच्छे थे करम
जो मुलाकात हुई
मेहरबान हुस्न हुआ
क्या अजब बात हुई
मेरे अच्छे थे करम
जो मुलाकात हुई
मेहरबान हुस्न हुआ
क्या अजब बात हुई
देखा है तेरी आँखों में
प्यार ही प्यार बेशुमार
पाया है तेरी बातों में
प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में

मैं ने सोचा भी न था
मुझको मिल जाएगी तू
जैसे लहराये सबाह
एसे लहरायेगी तू
मैं ने सोचा भी न था
मुझको मिल जाएगी तू
जैसे लहराये सबाह
एसे लहरायेगी तू
देखा है तेरी आँखों में
प्यार ही प्यार बेशुमार
पाया है तेरी बातों में
प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में