Maine Poochha Chand Se (From "Abdullah")
Mohammed Rafi
5:10दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा तीरे निगाहें नाज़ निशाना ढूंढेगा मुझको मेरे बाद ज़माना ढूंढेगा दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा तीरे निगाहें नाज़ निशाना ढूंढेगा मुझको मेरे बाद ज़माना ढूंढेगा दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा लोग मेरे ख्वाबों को चुराके डालेंगे अफ़सानो में मेरे दिल की आग बटेंगी दुनिया के परवानो में वक़्त मेरे गीतों खज़ाना ढूंढेगा दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा तीरे निगाहें नाज़ निशाना ढूंढेगा साथी मुझको याद करेंगे भीगी-भीगी शामों में लेकिन एक मासूम सा दिल भी इन सारे हंगामो में छुप-छुप के रोने का बहाना ढूंढेगा दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा तीरे निगाहें नाज़ निशाना ढूंढेगा हो आस का सूरज साथ रहेगा जब सांसो की राहों में ग़म के अंधेरे छट जायेंगे मंजिल होगी बाहों में प्यार तड़पते दिल का ठिकाना ढूंढेगा दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा तीरे निगाहें नाज़ निशाना ढूंढेगा अरे मुझको मेरे बाद ज़माना ढूंढेगा दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा