Khanabadosh

Khanabadosh

Mohan, Shankar-Ehsaan-Loy, & Prasoon Joshi

Альбом: London Dreams
Длительность: 4:42
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

ख़ानाबदोश ख़ानाबदोश
फिरते है हम खबों के संग लिए लंडन ड्रीम्स
ख़ानाबदोश ख़ानाबदोश
फिरते है हम खबों के संग लिए लंडन ड्रीम्स
हैं होंटो पे सिटी, पैरों में सफ़र है
है दूर मंज़िल साथ बस हुनर है
गुनगुनाएँगे हम चलते जाएँगे हम
जब तक देखे ना सुने ना समझे ना माने ना ये सारा जहाँ
आजमा ले आ हो आजमा ले आ
आजमा ले आ हो आजमा ले आ
पेशेवर हवा मुश्किलें सदा
ख्वाब ना सके जिंदगी तगे, फिर भी जाने क्यू उम्मीद जागे

ख़ानाबदोश ख़ानाबदोश
फिरते है हम खबों के संग लिए लंडन ड्रीम्स
ख़ानाबदोश ख़ानाबदोश
फिरते है हम खबों के संग लिए लंडन ड्रीम्स
हम तो नदी ताल के लहरे उच्छल के
रहते वहीं जहाँ बहते है हम
दिल की सुराई सौंधी सौंधी गहराई जहाँ च्चालके है
गीत जिन्हे कहते है हम
आजमा ले आ हो आजमा ले आ आजमा ले आ हो आजमा ले आ
पेशेवर हवा मुश्किलें सदा
ख्वाब ना सके जिंदगी तगे, फिर भी जाने क्यू उम्मीद जागे

आसमान से चलती है आँधियों से बनती है
ठोकरों में है अपनी तो मस्तियाँ
सागरों के यार है झूमने से प्यार है
डोलाते रहेंगे है आवारा कश्टियाँ
आजमा ले आ हो आजमा ले आ आजमा ले आ हो आजमा ले आ
पेशेवर हवा मुश्किलें सदा
ख्वाब ना सके जिंदगी तगे, फिर भी जाने क्यूँ उम्मीद जागे
ख़ानाबदोश ख़ानाबदोश
फिरते है हम खबों के संग लिए लंडन ड्रीम्स
ख़ानाबदोश ख़ानाबदोश
फिरते है हम खबों के संग लिए लंडन ड्रीम्स
ख़ानाबदोश ख़ानाबदोश
फिरते है हम खबों के संग लिए लंडन ड्रीम्स
ख़ानाबदोश ख़ानाबदोश
फिरते है हम खबों के संग लिए लंडन ड्रीम्स
ख़ानाबदोश