Husnwale Tera Jawab Nahin

Husnwale Tera Jawab Nahin

Mohd Rafi

Альбом: Gharana
Длительность: 4:47
Год: 1961
Скачать MP3

Текст песни

हुसन वाले तेरा जवाब नही
हुसन वाले तेरा जवाब नही
कोई तुझ सा नही हज़ारो मे
हुसन वाले तेरा जवाब नही

तू है ऐसी काली जो गुलशन मे
साथ अपने बहार लाई हो
तू है ऐसी किरण जो रात ढले
चाँदनी मे नहाके आई हो
ये तेरा नूर ये तेरे जलवे
जिस तरहा चाँद हो सितारो मे
हुसन वाले तेरा जवाब नही

तेरी आँखो मे ऐसी मस्ती है
जैसे छलके हुए हो पैमाने
तेरे होठों पे वो खामोशी है
जैसे बिखरे हुए हो अफ़साने
तेरी ज़ुल्फो की ऐसे रंगत है
जैसे काली घटा बहारो मे
हुसन वाले तेरा जवाब नही

तेरी सूरत जो देखले शायर
अपने शेरो मे ताज़गी भर ले
इक मुसाफिर जो तुझको पा जाए
अपने ख्वाबो मे ज़िंदगी भर ले
नाग मगर डुंड ले अगर तुझको
दर्द भर ले वो दिल के तारों मे
हुसन वाले तेरा जवाब नही
कोई तुझ सा नही हज़ारो मे
हुसन वाले तेरा जवाब नही