Aap Ke Haseen Rukh Pe
Mohd.Rafi
5:39हुसन वाले तेरा जवाब नही हुसन वाले तेरा जवाब नही कोई तुझ सा नही हज़ारो मे हुसन वाले तेरा जवाब नही तू है ऐसी काली जो गुलशन मे साथ अपने बहार लाई हो तू है ऐसी किरण जो रात ढले चाँदनी मे नहाके आई हो ये तेरा नूर ये तेरे जलवे जिस तरहा चाँद हो सितारो मे हुसन वाले तेरा जवाब नही तेरी आँखो मे ऐसी मस्ती है जैसे छलके हुए हो पैमाने तेरे होठों पे वो खामोशी है जैसे बिखरे हुए हो अफ़साने तेरी ज़ुल्फो की ऐसे रंगत है जैसे काली घटा बहारो मे हुसन वाले तेरा जवाब नही तेरी सूरत जो देखले शायर अपने शेरो मे ताज़गी भर ले इक मुसाफिर जो तुझको पा जाए अपने ख्वाबो मे ज़िंदगी भर ले नाग मगर डुंड ले अगर तुझको दर्द भर ले वो दिल के तारों मे हुसन वाले तेरा जवाब नही कोई तुझ सा नही हज़ारो मे हुसन वाले तेरा जवाब नही