Main Teri Mohabbat Mein-Jaane Jigar

Main Teri Mohabbat Mein-Jaane Jigar

Payal Dev

Длительность: 4:30
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

जानम जानेजा जानम जानेजा

कुछ दिन से मैं टूटा टूटा रहता हूं
अपने दिल से रूठा रूठा रहता हूं

कुछ दिन से मैं खोयी खोयी रहती हूं
जागूं भी तो सोयी सोयी रहती हूं
मैं प्यार तुझसे करती हूं
दिन रात आँहें भरती हूं
आँहें भरती हूं
आँहें भरती हूं

मैं तेरी मोहब्बत में
पागल हो जाऊंगा
मैं तेरी मोहब्बत में
पागल हो जाऊंगा
मुझे ऐसा लगता है
तुझे कैसा लगता है

मैं तेरी निगाहों से
घायल हो जाऊंगी
मैं तेरी निगाहों से
घायल हो जाऊंगी
मुझे ऐसा लगता है
तुझे कैसा लगता है

मैं फूलों से कलियों से तारों से
तेरी मांग भर दूंगा
मैं सांसों की महकी बहारों को
तेरे नाम कर दूंगा

कब तक आखे हम
मिलने को तरसेंगे
कब सावन आयेगा
बादल बरसेंगे

जानेजिगर जानेमन
मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिली
मर जाऊंगा मैं सनम

जानेजिगर जानेमन
मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिला
मर जाऊंगी मैं सनम

जानम जानेजा जानम जानेजा (जानम जानेजा जानम जानेजा)
जानम जानेजा (जानम जानेजा)