Aaja Piya Tohe Pyar Doon
Lata Mangeshkar
4:12बस फिर फिल्मो की गंगा बहने लग्गी फिर मदन मोहन ने कई यादगार गीतो की रचना की 1964 की वो कों थी इस फिल्म की ह्र बात direction अबनाव story गीत संगीत और फिल्म में background में एहसास दिलाता हुआ सभी सर्वोत्तम थे लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो लग जा गले ये ये हमको मिली हैं आज ये घड़ियाँ नसीब से जी भर के देख लीजिये हमको क़रीब से फिर आपके नसीब में ये बात हो न हो शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो लग जा गले ये ये पास आइये के हम नहीं आएंगे बार बार बाहें गले में डाल के हम रो लें ज़ार ज़ार आँखों से फिर ये प्यार कि बरसात हो न हो शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो लग जा गले ये ये