Voice Over And Lag Ja Gale Se Phir

Voice Over And Lag Ja Gale Se Phir

Seema Alimchandani, Lata Mangeshkar

Длительность: 3:27
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

बस फिर फिल्मो की गंगा बहने लग्गी फिर मदन मोहन ने
कई यादगार गीतो की रचना की 1964 की वो कों थी
इस फिल्म की ह्र बात direction अबनाव story
गीत संगीत  और फिल्म में background में एहसास दिलाता
हुआ सभी सर्वोत्तम थे

लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले ये ये

हमको मिली हैं आज ये घड़ियाँ नसीब से
जी भर के देख लीजिये हमको क़रीब से
फिर आपके नसीब में ये बात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले ये ये

पास आइये के हम नहीं आएंगे बार बार
बाहें गले में डाल के हम रो लें ज़ार ज़ार
आँखों से फिर ये प्यार कि बरसात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले ये ये