Khushiyon Ki Koshish

Khushiyon Ki Koshish

Srinivas, Mahalakshmi, Shankar-Ehsaan-Loy, And Prasoon Joshi

Альбом: Phir Milenge
Длительность: 4:55
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ ओ ओ ओ  ना ना (ला ला ला ना ना ना)

खुशियो की कोशिश मे हर दिन दर्द झमेला है
बातो को टीम टीम करने दो घुप अंधेरा है
खुशियो की कोशिश मे हर दिन दर्द झमेला है
बातो को टीम टीम करने दो घुप अंधेरा है
हो यहाँ से आगे सीधे जाओ बाये तरफ जो रास्ता है
वही नाहकार धूप है बैठी वाहा पे मौसम हंसता है
बैठा है एक ख्वाब वही पे बड़ा अकेला है
हो ओ ओ
खुशियो की कोशिश मे हर दिन दर्द झमेला है
बातो को टीम टीम करने दो घुप अंधेरा है

पानी वाली इन्न आँखो को गीत भी गाना होता है
होंठ अगर जिद्दी हो तो मुस्कान को आना होता है हो
खेल पुराना है हमने कितना खेला है
अरे आओ चल कर उसे छुड़वा ले सांस जो गिरवी रखी थी
याद करे वो कच्ची ईमली बचपन मई जो चकी थी
हो घम की जुड़वा बेहन खुशी है जीवन मेला है
हो खुशियो की कोशिश मे हर दिन दर्द झमेला है
बातो को टीम टीम करने दो घुप अंधेरा है

ना ना ना ना ना (ला ला ला ना ना ना)

चलो पहाड़े दोहराते है यह पहाड़ सा जीवन है
रट लेंगे हम तुझे जिंदगी उंगली पर हर पलचीन है
हो अपने आगे चट्टानी सजीवन ढेला है
ओ नींद के गालो पर चुटकी तो मीठी गली देती है
दुख के पल मे बात प्यार की मॅन को लाली देती है
देखो पीछे आँगन मे एक नया सवेरा है
खुशियो की कोशिश मे हर दिन दर्द झमेला है
बातो को टीम टीम करने दो घुप अंधेरा है
खुशियो की कोशिश मे हर दिन दर्द झमेला है
बातो को टीम टीम करने दो घुप अंधेरा है

ला ला ला ला ला (ला ला ला)