Aye Watan
Veer Rajinder, Anand Raj Anand, & Dev Kohli
3:17वतनपरस्तों की ये बस्ती है इनका शेवा वफ़ापरस्ती है ओ सर कटाते हैं जान देते हैं ऐ अर्श से ऊँची इनकी हस्ती है आ आ जान भी दे देंगे हम अपनी जंग अभी है जारी जान भी दे देंगे हम अपनी जंग अभी है जारी नहीं हटेंगे पीछे हरगिज़ पूरी है तैयारी कर्म त्यागूँ मर्म त्यागूँ देश की खातिर धर्म त्यागूँ देश ही धर्म कर्म है मेरा देश ही धर्म कर्म है मेरा अंग अंग अपना मैं त्यागूँ जीवन का हर क्रम त्यागूँ जीवन का हर क्रम त्यागूँ वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम आ