Tum Itni Sundar Ho

Tum Itni Sundar Ho

K.J. Yesudas, Preeti Sagar

Длительность: 3:55
Год: 1970
Скачать MP3

Текст песни

तुम इतनी सुन्दर हो
सारी दुनिया दीवानी होगी

ये सुरु हुई तुमसे
तुम्ही पर ख़तम कहानी होगी

आहा तुम इतनी सुन्दर हो
सारी दुनिया दीवानी होगी

ये सुरु हुई तुमसे तुम्ही
पर ख़तम कहानी होगी

आहा तुम इतनी सुन्दर हो

गोर बदन की ख़ुशबू ऐसी
कस्तूरी जैसे महके
गोर बदन की ख़ुशबू ऐसी
कस्तूरी जैसे महके
होठ तुम्हारे सिन्दूरी
अंगारा जैसे दहके

देख के तुमको मै क्या
कोई हूर भी हो तो बहके
देख के तुमको मै क्या
कोई हूर भी हो तो बहके
नयनो के तारिक
होठो के अंगारे
सब कुछ तुम्हारे लिए
पिया सब कुछ तुम्हारे लिए
आहा तुम इतनी सुन्दर हो

शोले से पिघल जाती है
कोई मोम की मूरत जैसे
शोले से पिघल जाती है
कोई मोम की मूरत जैसे
साथ तुम्हारा पाकर
मन मेरा पिगले ऐसे

हो सामने रूप का सागर
फिर सम्भाले कोई कैसे
हो सामने रूप का सागर
फिर सम्भाले कोई कैसे
आयी हो जो मन में
आजा जीवन में
जीवन को जीवन मिले
मेरे जीवन को जीवन मिले
आहा तुम इतनी सुन्दर हो
सारी दुनिया दीवानी होगी

ये सुरु हुई तुमसे तुम्ही
पैर ख़तम कहानी होगी
हम्म हम्म हम्म हम्म (हम्म हम्म हम्म हम्म)
हम्म हम्म (हम्म हम्म)