Goom Hai Kisi Ke Pyar Mein
Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
4:15तुम इतनी सुन्दर हो सारी दुनिया दीवानी होगी ये सुरु हुई तुमसे तुम्ही पर ख़तम कहानी होगी आहा तुम इतनी सुन्दर हो सारी दुनिया दीवानी होगी ये सुरु हुई तुमसे तुम्ही पर ख़तम कहानी होगी आहा तुम इतनी सुन्दर हो गोर बदन की ख़ुशबू ऐसी कस्तूरी जैसे महके गोर बदन की ख़ुशबू ऐसी कस्तूरी जैसे महके होठ तुम्हारे सिन्दूरी अंगारा जैसे दहके देख के तुमको मै क्या कोई हूर भी हो तो बहके देख के तुमको मै क्या कोई हूर भी हो तो बहके नयनो के तारिक होठो के अंगारे सब कुछ तुम्हारे लिए पिया सब कुछ तुम्हारे लिए आहा तुम इतनी सुन्दर हो शोले से पिघल जाती है कोई मोम की मूरत जैसे शोले से पिघल जाती है कोई मोम की मूरत जैसे साथ तुम्हारा पाकर मन मेरा पिगले ऐसे हो सामने रूप का सागर फिर सम्भाले कोई कैसे हो सामने रूप का सागर फिर सम्भाले कोई कैसे आयी हो जो मन में आजा जीवन में जीवन को जीवन मिले मेरे जीवन को जीवन मिले आहा तुम इतनी सुन्दर हो सारी दुनिया दीवानी होगी ये सुरु हुई तुमसे तुम्ही पैर ख़तम कहानी होगी हम्म हम्म हम्म हम्म (हम्म हम्म हम्म हम्म) हम्म हम्म (हम्म हम्म)