Din Sara Guzara Tore Angana

Din Sara Guzara Tore Angana

Mohammed Rafi

Альбом: Junglee
Длительность: 5:09
Год: 1961
Скачать MP3

Текст песни

दिन सारा गुज़रा तोरे अंगना
एब्ब जाने दे मुझे मोरे सजना
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
हो मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर

आसान है जाना महफ़िल से हो
कैसे जाओगे निकल कर दिल से
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
होये मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर

ओ दिलबर दिल तो कहे
तेरी रहो को रोक लू में
ओ दिलबर दिल तो कहे
तेरी रहो को रोक लू में
आई बिरहा की रात एब्ब
बटलदे क्या करू में
आई बिरहा की रत एब्ब
बटलदे क्या करू मई
याद आएँगी यह बाते तुम्हारी
तडपेगी मोहब्बत हमारी
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
होये मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर

दिन सारा गुज़रा तोरे अंगना
एब्ब जाने दे मुझे मोरे सजना
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
हो मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर

में धरती तू आसमान
मेरी हस्ती पे च्छा गया तू
में धरती तू आसमान
मेरी हस्ती पे च्छा गया तू
सिने के सुर्ख बाग मे
दिल बन के आ गया तू
सिने के सुर्ख बाग मे
दिल बन के आ गया तू
एब्ब रहने दे निगाहो
मे मस्ती हो बसा ले
मेरे ख्वाबो की बस्ती
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
हो मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर

आसान है जाना महफ़िल से हो
कैसे जाओगे निकल कर दिल से
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
होये मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर

ये चंचल ये हसीं रात
हाय काश आज न आती
ये चंचल ये हसीं रात
हाय काश आज न आती
हर दिन के बाद रात हे
एक दिन तो ठहर जाती
हर दिन के बाद रात हे
एक दिन तो ठहर जाती
कोई हमसे बिछड़ के न जाता
जीने का मजा आ जाता
होये मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर

दिन सारा गुज़रा तोरे अंगना
एब्ब जाने दे मुझे मोरे सजना
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
हो मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर
मेरे यार शॅब्बा खैर