Zindagi Denewale Sun (From "Dil-E-Nadan")

Zindagi Denewale Sun (From "Dil-E-Nadan")

Talat Mahmood

Длительность: 3:09
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

ज़िंदगी देने वाले सुन
तेरी दुनिया से दिल भर गया
मैं यहाँ जीते जी मर गया
ज़िंदगी देने वाले सुन
तेरी दुनिया से दिल भर गया
मैं यहाँ जीते जी मर गया
ज़िंदगी देने वाले सुन

रात कटती नहीं दिन गुज़रता नहीं
ज़ख़्म ऐसा दिया है के भरता नहीं
आँख वीरान है, दिल परेशान है
ग़म का सामान है
जैसे जादू कोई कर गया
ज़िंदगी देने वाले सुन

बेख़ता तूने मुझ से खुशी छीन ली
ज़िंदा रखा मगर ज़िंदगी छीन ली
कर दिया दिल का खून
चुप कहाँ तक रहूँ
साफ़ क्यूँ ना कहूँ
तू खुशी से मेरी जल गया
ज़िंदगी देने वाले सुन
तेरी दुनिया से दिल भर गया
मैं यहाँ जीते जी मर गया
ज़िंदगी देने वाले सुन